वेबवार्ता/अमित वर्मा
लखनऊ। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की सहमति से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, उत्तर प्रदेश ने लोकसभा चुनाव- 2019 में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को बिना शर्त पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है। पार्टी के सभी जिला और शहर कमेटियों को संसदीय क्षेत्रों में गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार में मजबूती से जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश दीक्षित ने गठबंधन के पक्ष में समर्थन घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में संसदीय लोकतंत्र और भारतीय संविधान का भविष्य भी दांव पर लगा है। इसलिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को निर्णायक शिकस्त मिलनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए समर्थन के लिए नेशनलिस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 रमेश दीक्षित के प्रति आभार जताया है और उम्मीद की है कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एन.सी.पी.) के सहयोग से गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत भारी मतों से सुनिश्चित हो सकेगी।