मोदी पर अजीत सिंह ने किया कटाक्ष, कहा 'मां-बाप ने सच बोलना नहीं सिखाया'


वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा


सहारनपुर। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बार एसपी-बीएसपी और आरएलडी के दिग्गज नेता एक साथ एक मंच पर आए। इन तीनों पार्टियों ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अजित सिंह ने पीएम मोदी के माता-पिता को लेकर एक विवादित बयान भी दे डाला।
ज्ञात हो कि सपा बसपा और राष्ट्रीय लोक दल के महागठबंधन में मुजफ्फरपुर की लोकसभा सीट से अजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। और अब जियो जियो चुनाव नजदीक आता जा रहा है क्यों क्यों राजनीतिक पार्टियों की भी नेताओं के जुबानी जंग तेज होती जा रही है एक दूसरे पर कटाक्ष करना राजनीति का प्रमुख हिस्सा बन गया है। आज रविवार को
देवबंद में महागठबंधन की संयुक्त रैली में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया अजित सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया। इस संयुक्त रैली में पीएम पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि मोदी के मां-बाप ने उनको सच बोलने की सलाह नहीं दी है। आरएलडी प्रमुख के इस बयान पर सियासी घमासान मचना तय है।
रविवार को 25 साल बाद एसपी और बीएसपी के दोनों ही बड़े नेता अखिलेश यादव और मायावती साथ-साथ एक मंच पर दिखे। इस दौरान महागठबंधन में सहयोगी आरएलडी प्रमुख अजित सिंह भी मौजूद रहे। महागठबंधन में शामिल इन तीनों नेताओं ने बीजेपी खासकर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया।
पीएम मोदी पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाते हुए अजित सिंह ने कहा, 'मोदी साहब ने वादा किया था कि हर एक आदमी की जेब में 15 लाख पहुंचेंगे। देश का पीएम झूठ बोलता है? ना ये झूठ नहीं बोलता, ये कभी सच नहीं बोलता। बच्चे को क्या सिखाते हैं आप कि बेटा सच बोला कर, मोदी के मां-बाप ने उसको सच बोलने की सलाह नहीं दी है।'