मैं आपसे देश की मजबूती के लिए मांगने आया हूॅ ............... अमित शाह
लखनऊ  25 अप्रैल, 2019। गाजीपुर जनपद में केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में जनपद के साथ ही समूचें पूर्वांचल में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मैं आपसे आपका वोट मनोज सिन्हा के कार्य के लिए नहीं, बल्कि देश की मजबूती के लिए मांगने आया हूॅ। जिससे पीएम नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा कर सके। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को गाजीपुर के लंका मैदान में मनोज सिन्हा के नामांकन में शामिल होने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा। भीषण गर्मी के बावजूद खचाखच भरे पंडाल व बाहर कड़ी धूप में खड़ी भीड़ को देख कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह नामांकन जुलुस नहीं, बल्कि विजय जुलूस प्रतीत हो रहा है। 


 

सभा को सम्बोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया। मौनी बाबा की सरकार में 10 साल तक आतंकी देश में घुसपैठ करते रहे। वहीं मोदी सरकार ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। विपक्षी दल सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते रहे। वहीं आतंकियों ने पुलवामा पर अटैक किया, पुलवामा के जवाब पर बालाकोट में सेना ने एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया। बालाकोट में भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक पर पाक के चेहरे का नूर उड़ गया। एयर स्ट्राइक के बाद बुआ, बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया। यह सभी पाक के चचेरे ममेरे भाई लगते है। कश्मीर को कोई भारत से नही छीन सकता। दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय था, इस गैंग को मोदी सरकार ने जेल भेज दिया।