मायावती आज केरल में आमजनसभा को संबोधित करेंगी
अजय कुमार वर्मा

लखनऊ। बसपा कार्यालय द्वारा जारी सूचनाओं के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में चुनावी रैलियों की श्रंृखला में कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को केरल प्रदेश में पूजाप्पुरा मैदान, छिथिराथिरूनल स्टेज व स्टेडियम, में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि मायावती की आज दिनांक 10 अप्रैल 2019, दिन बुधवार को कर्नाटक प्रदेश में पहली जनसभा महाराज कालेज का मैदान, मैसूर शहर में तथा दूसरी विंग कन्वेंसन सेन्टर, चेन्नई तमिलनाडु प्रदेश मंे आयोजित की गई है।