लूट के 50 हजार के साथ २५हज़ार का इनामी लूटेरा गिरफ्तार
शामली- दिनांक 18/19-04-2019 को रात्रि में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रजवाहा पटरी जंगल ग्राम इस्माइलपुर आम के बाग में बदमाशांे की घेराबंदी की गयी, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिससे कां0 सुनील तोमर घायल हो गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे एक बदमाश घायल हो, जिसे गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 50 हजार रूपये, एक मोबाइल फोन, बैंक की फटी हुई पासबुक, एक तमंचा 315 बोर, 06 जीवित, 04 खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना थानाभवन के मु0अ0सं0 158/19 धारा 394/302 भादवि व मु0अ0सं0 126/19 धारा 392 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में थाना थानाभवन पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।