कल 16 अप्रैल को मायावती आगरा में चुनावी जनसभा सम्बोधित करेंगी
 

 

वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव हेतु उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों की श्रंृखला में कल दिनांक 16 अप्रैल, 2019 को आगरा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। कल मंगलवार को होने वाली यह जनसभा कोठी मीना बाजार मैदान, जिला आगरा में बीएसपी-सपा-आर.एल.डी. द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित की गई है। जबकि आज दिनांक 15 अप्रैल, 2019 को पहली जनसभा अलीगढ़ व दूसरी अमरोहा जिले में सम्बोधित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आमचुनाव में बी.एस.पी.-समाजवादी पार्टी व आर.एल.डी. पहली बार गठबन्धन के

आधार पर काफी मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ रही है।