कार्यक्रम भाजपा की चुनावी जनसभाएं एवं रैलियों का
अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ 16 अप्रैल 2019। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल प्रदेश में चार चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। मौर्य प्रातः 11ः30 बजे आंवला लोकसभा की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगें। जबकि दोपहर 1 बजे भरतिया कोठी का मैदान ब्लाक ताखा जसवंत नगर इटावा में मैंनपुरी लोकसभा की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगें। मौर्य दोपहर 3ः30 बजे जालौन के माधवगढ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सायं काल 4ः30 बजे शीशामऊ कानपुर में कानपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।