लालगंज रायबरेली। लालगंज पुलिस को गुरूवार को चांदाटीकर के पास दौरान चेकिंग उस समय भारी सफलता हासिल हो गयी जब एक स्विफ्ट कार से दस किलो गांजा बरामद हो गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देसन पर चांदाटीकर गांव के पास एसआई पंचमलाल हमराही हेड कांस्टेबल सप्ताह दत्त तिवारी व अन्य सिपाहियो के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक चौपहिया वाहन मे चेकिंग के दौरान दस किलो गांजा बरामद हुआ। लालगंज पुलिस ने कार मे बैठे चार लोगो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। एसआई पंचमलाल ने बताया कि पकडे गये लोगो मे शुक्लागंज उन्नाव निवासी आलोक वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा,मवइया माफी उन्नाव के निवासी देव लखन पुत्र राममूर्ति,चकेरी कानपुर के रामप्रकास सैनी पुत्र भगवती प्रसाद व चकेरी कानपुर के ही हरिओम पुत्र रामचन्द्र सहित अपराध मे प्रयुक्त की गयी कार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।सभी को जेल भेता जायेगा।पकडी गयी स्विफ्ट कार का नम्बर यूपी 35एएस 0689 है।पुलिस की माने तो उक्त चारो लोग प्रतापगढ से गांजा लाकर उन्नाव मे बेचने का धंधा करते है।
कार से दस किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार