जो पार्टी भाजपा को हराएगी हमारी पार्टी उसको समर्थन करेगी ........ अरुण राजभर
-सुभासपा प्रत्याशी ने गठबंधन के भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी को दिया समर्थन  

- गठबंधन प्रत्याशी भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी की होगी ऐतिहासिक जीत --- सतीश राजभर 


 

वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा 

 संतकबीर नगर। अफवाहों पर गुरुवार को उस समय विराम लग गया जब सुभासपा से लोकसभा प्रत्याशी सतीश राजभर का चुनाव में नामांकन के बाद पर्चा खारिज होने के बाद सतीश राजभर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गठबंधन का साथ देने का मन बना लिया। इसके लिए उन्होंने खलीलाबाद के गठबंधन कार्यालय पर पहुंचकर प्रेसवार्ता किया।

 सुभासपा के सतीश राजभर व महेंद्र राजभर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के लोगों ने मेरा पर्चा खरिज करवा दिया है और जब बुधवार को इस बात की भनक लगी तो कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद्र यादव ने बुलाया और कहा कि मैं पर्चा वैध करवा दूंगा। इसी बीच किसी ने मेरी फोटो बनाकर उनके समर्थन में वायरल कर दिया जबकि मैं गठबंधन के साथ हूँ। उन्होंने कहा कि जो पार्टी भाजपा को हराने में सक्षम होगी मेरे जाति  के लोग उधर ही जाएंगे और मैंने पूरे जिले में भ्रमण करने के बाद देखा तो पता चला कि गठबंधन करीब दो लाख वोट के अंतर से जीत रही है, इसके लिए हम व हमारे समाज के लोग गठबंधन के साथ हैं। 

इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष केडी यादव के सामने सतीश राजभर, महेंद्र राजभर ने गठबंधन का साथ देने का ऐलान किया।