जनपद भर में बीएसएनएल का नेटवर्क रहा गायब, उपभोक्ता बात करने को तरसे
रायबरेली।  जनपद भर में अचानक बीएसएनएल का नेटवर्क गायब होने से हाहाकार मचा रहा वहीं लोगों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा शहर क्षेत्र में आज सोनिया के नामांकन को लेकर जनपद भर से भीड़ इकट्ठा हुई जिसमें बीएसएनल मोबाइल में टावर ना होने से ग्रामीण लोगों में चर्चा का विषय बना रहा वहीं कुछ लोगों का कहना था कि यह सरकार की चाल है।  ज्ञात हो कि आज भी बीएसएनल कंपनी के भारी मात्रा में उपभोक्ता है जिन्हें आज नेटवर्क ध्वस्त होने के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं लोगों का कहना था कि नेटवर्क लखनऊ से गायब किया गया जिससे वहां भी हाहाकार मचा है। वहीं ऊंचाहार तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर ग्रामीणांचलों तक मे बीएसएनएल का नेटवर्क एकाएक ध्वस्त होने पर सैकड़ो उपभोक्ता परेशान चल रहे है।जिसके निस्तारण करने के मतहत अधिकारी क्षेत्र मे न आने पर ग्रामीण उसकी शिकायत एसडीएम से किया है।

बताते चले कि ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत ऊंचाहार नगर तहसील व ग्रामीणांचलो मे बीएसएनएल के सैकड़ो उपभोक्ता है। जिसमे उपभोक्ताओ के द्वारा नेट तक प्रयोग किया जाता है।जिसमे बुधवार की सांयकाल से लेकर गुरूवार के दिन तक बीएसएनएल के नेटवर्क मे एकाएक ध्वस्त होने पर मोबाइल का व नेट का नेटवर्क गायब हो गया। जिसके कारण सरकारी कार्यालयों व प्राइवेट कार्यालयो मे बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त होने पर नेट संबंधित सारे कार्य प्रभावित हुए यहां तक कि लोकसभा की तैयारियों को लेकर ब्लाक व तहसील स्तर के अभिलेख तक दुरूस्त करने मे दिक्कते आई है। हलाकि बीएसएनएल के क्षेत्रीय अधिकारी बहुत ही कम आने पर उपभोक्ताओं ने एसडीएम से बीएसएनएल का नेटवर्क दुरूस्त करवाने का गुहार लगाया है। उधर एसडीएम केशवनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रकरण की जांच करवाने के बाद विधिक कार्यवाही किया जाएगा।