जनपद चंदौली- दिनांक 17-04-2019 को सायं थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित दो अपराधियों जय प्रकाश उर्फ प्रकाश व सुजीत कुमार सहित तीन अभियुक्तों को छिमिया मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, नायलान की रस्सी व मृतक की साइकिल बरामद की गयी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10-04-2019 को थाना मुगलसराय क्षेत्र में पथरा ग्राम में छन्नू लाल की हत्या उसके पट्टीदार नन्दलाल द्वारा बीस हजार रूपये में तय कर अभियुक्त जय प्रकाश उर्फ प्रकाश व सुजीत कुमार से करायी गयी थी। इस संबंध में थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0 205/19 धारा 302/201 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त जय प्रकाश उर्फ प्रकाश व सुजीत कुमार की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्तों के जेल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त जाहिद उर्फ खूंटी के विरूद्ध थाना ग्वालटोली, बादशाहीनाका, चकेरी, नजीराबाद, कोहना, चमनगंज, कर्नलगंज पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, नकबजनी व गैंगेस्टर एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है। इस संबंध में थाना कोहना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।