गठबंधन प्रदेश को धार्मिक उन्माद की ओर ले जा रहा.......महेंद्र नाथ पांडे

लखनऊ 07 अप्रैल 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने देवबंद में हुई गठबंधन की रैली पर कहा कि गठबंधन सत्ता की चाह में प्रदेश को धार्मिक उन्माद की ओर ले जाना चाहता है। रैली में जिस तरह से मुस्लिमों से अपील की गई वह स्वस्थ्य चुनाव प्रक्रिया के विरूद्ध है। सपा-बसपा जैसे दल उ0प्र0 को जातिवाद एवं तुष्टीकरण के जहर से पहले ही जहरीला कर चुके थे। अब जब प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद सबका साथ-सबका विकास पर चलते हुए जातिवादी वैमनस्यता समाप्त हो रही है और सभी वर्ग भाजपा से जुड़े है। 


उन्होंने कहा कि देश में जो भ्रष्टाचार, कदाचार, अत्याचार, अनाचार के विरूद्ध है वह प्रत्येक व्यक्ति चैकीदार है। अखिलेश जी द्वारा चैकीदार का मखौल उड़ाना देश की आम जनता का मखौल उड़ाना है।