15 हजारका इनामी तमंचा सहित गिरफ्तार
 

 

रायबरेली। थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा सूचना क आधार पर थाना भदोखर क्षेत्रान्तर्गत से घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पुरस्कार घोषित अपराधी गोविन्द्र उर्फ निरहुआ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के थाना भदोखर पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट के 04 अभियोग पंजीकृत है एवं अभियुक्त थाना भदोखर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/2019 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना भदोखर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।