मेरठ। थाना अथवालाईन जिला सूरत, गुजरात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2019 धारा 302 भादवि में वाँछित अभियुक्त को लोहियानगर मण्डी थाना क्षेत्र खरखौदा जनपद मेरठ से अंतरराज्यीय सुपारी किलर को गिरफ्तार करने में एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो किएस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उ0प्र0 के रहने वालें अपराधियों द्वारा अन्य राज्यों में सुपारी लेकर हत्या करने वालें अन्र्तराज्यीय गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, के पर्यवेक्षण में बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमंे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु अभिसूचना संकलन को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन एवं विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद मेरठ के रहने वालें अपराधी द्वारा गुजरात राज्य में गम्भीर घटनाओं को अन्जाम दिया जा रहा हैं। उक्त आसूचना के दृष्टिगत सूरत, गुजरात की क्राईम ब्रान्च से समन्वय स्थापित करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर द्वारा बताया गया कि दूसरे राज्यों में सुपारी लेकर हत्या करने वालें गैंग का सदस्य मेरठ एंव आसपास के जनपदों में छिपता घूम रहा हैं तथा हाॅल ही सूरत, गुजरात में सुपारी लेकर हत्या की घटना को अन्जाम देकर लौटा हैं तथा मेरठ से अपने घर को जा रहा हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुये एस0टी0एफ0 टीम मय मुखबिर के रवाना हुए तथा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान लोहियानगर मण्डी के पास पहुॅचे तथा टीमो का गठन किया गया एक उपरोक्त अभियुक्त को लोहियानगर मण्डी गेट नं0-3 पर समय 23.35 बजें गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त मुददसिर उर्फ मुदरा उर्फ डब्बा उपरोक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि जनपद सूरत, गुजरात में बडा पप्पू उर्फ जावेद जो मेरठ का निवासी हैं तथा वर्तमान में सूरत, गुजरात में निवास करता हैं, के द्वारा सर्राफा व्यापारी महेन्द्र चैकसी के0 शाह की हत्या करने के लिए हम लोगों को 9 लाख रूपयें की सुपारी दी थी। दिनंाक 05.03.2019 को मैं तथा मेरे साथी जुबैर व नासिर उर्फ सनी ने 9,00,000/- रूपये की सुपारी लेकर सर्राफा व्यापारी महेन्द्र चैकसी के0 शाह की हत्या मिलकर हत्या थी। इस घटना में मेरे हिस्से में 3 लाख रूपयें आयें थें, जो मैने खर्च कर लिये हैं। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया कि मैं इससे पूर्व भी गांव के पार्षद को धमकी देने के मामलें में जेल गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना अथवालाईन जिला सूरत, गुजरात पर मु0अ0सं0 38/2019 धारा 302 भादवि पंजीकृत हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही जनपद सूरत, गुजरात क्राईम ब्रान्च द्वारा की जा रही है।
एसटीएफ को मिली भारी सफलता अंतर राज्य सुपारी किलर गिरफ्तार