एस टी एफ: 25 हजार इनामी ठग गिरफ्तार

वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा
रामपुर। विगत काफी दिनो से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ के निर्देशन में श्री अजय पाल सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। 
अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 08.04.2019 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अपराधी रमाकान्त शर्मा, जिस पर रू0 25 हजार का ईनाम घोषित है, उक्त अपराधी आज रामपुर मे अपने लड़के की जमानत कराने हेतु रामपुर जिरो प्वाइट शहजाद नगर के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर मय मुखबिर के साथ रामपुर जिरो प्वाइट शहजादनगर पर पहुच कर मुखबिर की निशादेही पर समय 11.40 पर अभियुक्त रमाकान्त शर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। 
पूछताछ में रमाकान्त शर्मा ने बताया कि मैने व मेरे लडके रोहित ने दीपजन कल्याण समिति का प्रमाणपत्र दिखाकर गाॅव में जाकर राजपूत जन समिति के नाम से केन्द्र खोले गये। केन्द्र खोलने का आश्वासन देकर 12 स्टाम्प 40 हजार रूपये के हिसाब से पैसा तय किये गये और 5-5 हजार रूपये में हर केन्द्र पर दो-दो महिलाओं को भी रखने का आश्वासन दिया। मंै और मेरा लड़का स्टाम्प के पैसा लेकर फरार हो गये और आज तक सिलाई कढ़ाई सिखाने के लिये सेन्टर नहीं खोले गये, जिसके सम्बन्ध में थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर में मु0अ0सं0 171/2017 धारा 420/406/506 भादवि पंजीकृत हुआ था तथा इसी मुकदमें पर जनपद रामपुर से रमाकान्त पर रू0 25000/- का इनाम घोषित किया गया था। इस मुकदमे मे दिनांक 24.03.2019 को रमाकान्त के लड़के रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया, जिस पर भी रू0 25000/- का ईनाम धोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त रमाकान्त शर्मा को थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर मे दाखिल कर शहजाद नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।