वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ/ श्रीकालहस्ति। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के तहत आज श्रीकालहस्ति जिले में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा। कांग्रेस और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि एनटी रामा राव ने एक विकसित और महान आंध्र का जो सपना देखा था, उसमें कांग्रेस मुक्त भारत भी था। लेकिन टीडीपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन करना यह साबित करता है कि टीडीपी अब अवसरवादी राजनीति करने लगी है।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आंध्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि चाहे चित्तूर जिले का राष्ट्रीय राजमार्ग हो, सेतू भारत योजना, तिरुपति एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, स्मार्ट सिटी के तौर पर तिरुपति का विकास, आईआईटी तिरुपति की स्थापना, अमृत योजना के तहत कालहस्ति में 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था, कालहस्ती में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ शूगर रिसर्च की स्थापना करना, ऐसे अनेक विकास पूरक कार्य केंद्र की सरकार ने यहां के लिए किए हैं।
कांग्रेस और टीडीपी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है।
योगी ने कहा कि टीडीपी की सरकार ने किसी भी योजना को ईमानदारी से लागू नहीं किया है। उन्होंने गलेरु नागरी हदनीवा सिचाईं योजना और डेयरी उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि टीडीपी सरकार ने किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया है।
एनटी रामा राव ने एक विकसित और महान आंध्र का जो सपना देखा था, उसमें कांग्रेस मुक्त भारत भी था - योगी आदित्यनाथ