वेबवार्ता/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ| आज एक प्रेस वार्ता में एडीआर ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के सभी प्रत्याशियों की कुंडली खोलते हुए उनके आय व्यय का पूरा पोस्टमार्टम कर कर जनता के सामने खोल दिया. यूपी लोकसभा के दूसरे चरण में 85 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमे बदमाश प्रत्याशियों का बोल-बाला दिखाई दिया. हालां की 2 प्रत्याशियों की जानकारी एडीआर के पास भी नहीं है. दूसरे चरण में 23% प्रत्याशी आपराधिक इतिहास वाले है. जिनमे 17% गंभीर अपराध वाले प्रत्याशी मैदान में है.
जिसमे भाजपा के 38 % प्रत्याशी आपराधिक है, बीएसपी में 33 % प्रत्याशी आपराधिक, कांग्रेस में 25 % प्रत्याशी आपराधिक प्रत्याशी है. सर्वाधिक आपराधिक प्रत्याशी प्रसपा में 50 % प्रत्याशी और लोकदल में भी 50 % है.
दूसरे चरण में 41 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति है. जिनमे सबसे अमीर प्रत्याशी भाजपा की हेमामालिनी है. दूसरे करोड़पति प्रत्याशी कांग्रेस से कुंवर सिंह तनवर है. दूसरे चरण में 37 प्रतिशत प्रत्याशी 5वीं से 8वीं पास हैं.