अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने संविधान का मंत्र देकर वंचितों-शोषितों के लिए सही अर्थों में स्वाधीनता और समानता का स्वप्न साकार किया। उन्होंने देश की जनता को शिक्षा, संगठन और संघर्ष का मार्ग दिखाया। योगी ने कहा कि आज जरूरत है कि दलितों को बांटकर उनके हक की लड़ाई को कमजोर करने वालों को पहचानें साथ ही उनके बारे में भी सोचें जो बिना भेदभाव के जनहित की तमाम योजनाओं को लागू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ निचले तबके के लोगों को हो रहा है। इस मौके पर योगी ने दलित बच्चों के लिए हर मंडल में आवासीय स्कूल खोलने की योजना का एलान किया।