अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मायावती पर चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये आदेश दिनांक 15 अप्रैल के सम्बन्ध में माया ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आदेश में चुनाव आयोग ने कहा है कि हमने अपने भाषण दिनांक 7 अप्रैल 2019, जो कि देवबन्द, सहारनपुर में दिया गया था, उसमें मैंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और इसलिये चुनाव आयोग हमारे इस कार्य की कड़ी निन्दा करता है तथा प्रतिबन्धित करता है और चुनाव आयोग संविधान के आर्टिकल 324 के अन्तर्गत दिये गये अधिकार का उपयोग करते हुये यह निर्देश देता है कि 16 अप्रैल 2019 की प्रातः 6 बजे से लेकर, अगल े 48 घन्टे तक कोई भी पब्लिक मीटिंग, पब्लिक रैली, रोड शो, इन्टरव्यू तथा मीडिया आदि से पब्लिक में बात करने, चाहे वह चैनल, प्रिन्ट या सोशल मीडिया हो रोका जाता है।
उक्त आदेश में यह कहा गया है कि मुझे देवबन्द, सहारनपुर में दिये गये भाषण के सम्बन्ध में 11 अप्रैल 2019 को एक शोकाज नोटिस दिया गया था जिसका कि जवाब मैने 24 घन्टे के भीतर 12 अप्रैल 2019 को दे दिया था। आदेश में यह कहा गया है कि हमारे जवाब को देखा और पढ़ा तथा भाषण का वीडियो भी देखा, जिसको देखने के बाद कमीशन संतुष्ट है कि मैने बहुत ही अति भड़काऊ भाषण दिया है, जिसका भाव एवं मंशा ऐसी थी जिससे कि जो पहले से मौजूद आपसी नफरत अलग अलग धार्मिक समुदायों के बीच में मौजूद है, उसे और भड़काने के उद्देश्य से दिया गया है। जोकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसी आदेश में कमीशन द्वारा यह भी कहा गया है कि मुझे इस तरह के भाषण जिसमे कि ऐसी क्षमता हो कि चुनाव में वोट एकतरफा हो जाये, नहीं देना चाहिये था। यह सब बातें इससे और भी स्पष्ट हो जाती हैं कि भारत निर्वाचन आयोग को यह भली भाँति ज्ञात है कि उत्तर प्रदेश में जो दूसरे चरण की पोलिंग है वह 18 अप्रैल को है और उसके प्रचार का अंतिम समय 16 अप्रैल को 5 बजे खत्म होता है और हमारी आगरा की जनसभा जिसकी कि पूर्व में हीं लिखित अनुमति ली जा चुकी है, कल दिनांक 16 अप्रैल को आगरा में निर्धारित थी।
इस आदेश का नतीजा यह है कि आगरा, फतेहपुर सीकरी एवं मथुरा के लोगों से जो कल हम अपनी आगरा में होने वाली रैली में बहुजन समाज पार्टी एवं गठबन्धन के प्रत्याशियों से सम्बन्धित वोट देनें की अपील करने वाल े थे उसे न कर सकंे।
पूरा देश यह जानता है कि केन्द्र में बीजेपी व श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अपने पूरे 5 वर्षों के कार्यकाल में हर मोर्चे पर बुरी तरह से विफल रही है। सरकार बनन े की स्थिति मंे फिर सबसे पहले मुझसे मिलने का सौभाग्य यहाँ आगरा व फतेहपुर लोकसभा की सीट के लोगों को ही मिलेगा और अब मेरा यही कहना है कि इन दोनों सीटों के क्षेत्र के लोगों को बी.एस.पी. के उम्मीदवार को हाथी चुनाव चिन्ह के सामने वाल े बटने को दबावे इनको जरूर कामयाब बनाना है।