अजय कुमार वर्मा
बस्ती। थाना लालगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान डीहपुर तिराहा से 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की कुल 10 मोटरसाइकिल सहित कुल 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, जो जनपद के आसपास से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। अभियुक्त द्वारा पूर्व में कई वाहनों की चोरी करने की घटना को कारित करना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।