भक्त और भगवान के बीच दीवार बने सेवायत, बंद किए मंदिर के पट
 

 

अजय कुमार वर्मा 

मथुरा। मथुरा के बरसाना में श्रीजी मंदिर के सेवायतों का विवाद एक बार फिर भक्तों की आस्था पर भारी पड़ गया। शनिवार को सेवायतों ने दर्शन की अभिलाषा लेकर बरसाना पहुंचे भक्तों को रोकते हुए मंदिर के कपाट बंद कर दिए। यह स्थिति करीब एक घंटे तक रही। भक्त दर्शन का इंतजार करते रहे। मंदिर के कपाट खुलवाने के लिए पुलिस और प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ी।

बरसाना में राधारानी का मंदिर सेवायतों के विवाद का केंद्र बनता जा रहा है। मंदिर की सेवा को लेकर सेवायतों के आपसी विवाद में मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं। ऐसा एक बार फिर शनिवार को हुआ। छह माह की सेवा में शेष 17 दिन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सेवायत ने मंदिर के पट बंद कर दिए। राधारानी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे भक्तों को देख पट खुलवाने के लिए पुलिस और रिसीवर मशक्कत करते रहे। एक घंटे बाद सेवायत को समझाकर मंदिर के पट खुल सके। इसके बाद ही भक्तों ने राधारानी के दर्शन किए।