बीमा कम्पनी के ग्राहकों को फर्जी नाम से काल कर ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार, लखनऊ मंे था वांछित
 

 

 

 

 

 

 

 

 

अजय कुमार वर्मा

लखनऊ। बीमा कम्पनी के ग्राहकों को फर्जी नाम से काल कर ठगी किये जाने के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राइम थाना लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2016 वांछित चल रहे अपराधी रविन्द्र कुमार को साइबर क्राइम थाना नोएडा (एस0टी0एफ0) उ0प्र0 द्वारा गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को साइबर सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों के सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मंे अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ एवं

एसटीएफ0 साइबर क्राइम द्वारा जघन्य अपराधों मे ं वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों

की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि थाना साइबर क्राइम, एस0टी0एफ0 लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2016 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि0 व 66डी आई0टी0 एक्ट में वांछित अपराधी रविन्द्र कुमार इस समय अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर विश्वास कर साइबर

क्राइम थाना नोएडा की एक टीम द्वारा उसके घर हाल पता-फ्लैट न0 505 छठी मंजिल ग्रीन रेजीडेन्सी नोएडा पर दबिश देकर कर उक्त अपराधी को दिनांकः 09.04.2019 को समय 15ः00 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभिुयक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिल कर बीमा कम्पनी का कर्मचारी बनकर बीमा कम्पनी के ग्राहकों को फर्जी नाम से काल करके उनकी लैप्स हुई बीमा पालिसियों को पुर्नजीवित करने तथा पालिसियों पर बोनस व लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर के अपनी फर्जी कम्पनियों के बैंक खातों में तथा अपने निजी खातों में धोखे से पैसा डलवाने का काम करता है। मुकदमा उपरोक्त में अब तक पूर्व में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।