वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा से बड़ी खबर आ रही है। नारायणपुर के ओरछा से चुनाव कराकर वापस लौट रहे मतदान दल को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने हमला किया। सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में एक नक्सली को सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया है। ओरछा हेलीपेड के पास नक्सलियों ने हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम का एक सदस्य मारा गया है. पुलिस और मतदान दल के सभी लोग सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन बजे बस्तर संसदीय क्षेत्र के ओरछा में तीन बजे मतदान का समय सीमा समाप्त हो गई. घोर नक्स्ल प्रभावित ओरछा से मतदान दल वापस लौट रहा था. इसी दौरान हैलीपैड पर पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने हमला किया. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ओरछा से 8 मतदान दल की पहली खेप दो हेलीकाप्टर से वापस नारायणपुर पहुंच चुका है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में आज मतदान हुए। बस्तर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में घोर नक्सल चार विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंटा में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुए. इसके अलावा चार अन्य विधानसभा क्षेत्र बस्तर, चित्रकोट, कोंडागांव और जगदलपुर में शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई।