बलात्कारी बाबा एवं पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ दलित महिला ने डीजीपी से लगाई गुहार




लखनऊ। बहराइच निवासी मीना देवी ने आज पुलिस मुख्यालय में डीआईजी ला&आ से अपने ऊपर पर हुए अत्याचार और पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ न्याय के लिए गुहार लगाई।

 ज्ञात हो कि ग्राम मिर्जापुर थाना हरदी जनपद बहराइच की निवासी मीना देवी एक दलित महिला है, जिनका उस दिन पूर्व संतान प्राप्ति के लिए झाड़-फूंक के नाम पर बाबा वास देव महाराज एवं बाबा के संबंध में कृष्ण मुनि ने झाड़ फूंक करने के लिए गोंडा स्थित अपने आश्रम बुलाकर सामूहिक बलात्कार किया। जिसके विरुद्ध जब महिला गोंडा कोतवाली पहुंची तो वहां से उसे भगा दिया गया। इसके बाद महिला 156-3 के तहत न्यायालय के साथ पहुंची जहां उसे मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश हुआ। लेकिन न्यायालय के आदेश के बावजूद गोंडा कोतवाली ने मुकदमा दर्ज करने में काफी हीला हवाली की। लेकिन अंततोगत्वा 4 अप्रैल को मुकदमा संख्या 0272 धारा 342, 376 डी, 504 में अभियुक्त के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हो गया जब से मुकदमा दर्ज हुआ है। तब से लगातार दोनों बाबाओं द्वारा मीना देवी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थिनी का 161 तथा 164 में न्यायालय में बयान दर्ज हो चुका है। मीना देवी अपनी जान बचाने के लिए अपना गांव छोड़कर दर-दर भटक रही है, और दूसरी तरफ कोतवाली गोंडा की पुलिस मीना देवी को पर समझौते के लिए दबाव बना रही है। मीना देवी ने बताया की बाबाओं का कहना है गोंडा कोतवाली को ₹5 लाख में खरीद रखा है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मामले में समझौता कर लो वरना तुम्हें तुम्हारे पति की हत्या करवा दूंगा।

 देखने वाली बात यह है दोनों बाबाओं के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस बाबाओं के ही पक्ष में समझौते के लिये उल्टा मीना देवी के ऊपर दबाव बना रही है। जिसको लेकर आज मीना देवी ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मिलकर अपनी बात रखी, जहां उन्हें न्याय का आश्वासन मिलने के बाद वह वापस अपने गंतव्य स्थान को वापस हुई।

 इस मामले में जब थाना प्रभारी से बातचीत हुई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी विवेचना जारी है और विवेचक अभी चुनाव ड्यूटी पर हैं।