लालगंज रायबरेली। देना बैंक ऐहार के सामने खडी हीरो हांडा बाइक चोरी चली गयी है।बताया जाता है कि सुल्तानपुरखेडा गांव निवासी अभय मिश्रा अपने चचेरे भाई पीयूष मिश्रा की बाइक लेकर देना बैंक ऐहार गया हुआ था। बैंक से काम काज निपटाने के बाद जब वापस लौटा तो बाइक नदारद थी। चोरी गयी बाइक का नम्बर यूपी 33एई 1636 है। मामले मे सूचना लालगंज पुलिस को दी गयी है।
बैंक सामने से हीरो हांडा बाइक चोरी