अखिलेश यादव : चौकीदार और ठोकीदार को हटाना है
 

 

 

 

 

 

बरेली। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के मकसद से हुआ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन रंग ला रहा है। गठबंधन ने शुक्रवार को रुहेलखंड मंडल में दूसरी बार संयुक्त रैली करते हुए बरेली के आंवला में भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। गठबंधन ने संयुक्त रैली कर भाजपा के गढ़ रहे रुहेलखंड मंडल में पांचों संसदीय सीटों पर सेंध लगाने का प्रयास किया।

आंवला में गठबंधन प्रत्याशी रूचिवीरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चौकीदार और ठोकीदार को हटाना है। बीजेपी अब भयंकर जुमला पार्टी हो गई है इसलिए अच्छे दिन नहीं आए। पहले ये चाय वाले बनकर आए, अब ये चौकीदार बनकर आए हैं। बीजेपी और पीएम पर हमला करते हुए कहा कि सरकार और पीएम गरीबों के नहीं बल्कि एक प्रतिशत पूंजीपतियों के है। जीएसटी और नोटबंदी ने व्यापारियों व युवाओं से रोजगार छीन लिया।

अखिलेश ने बरेली लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सात बार के सांसद इस बार पटकी खाएंगे और गठबंधन प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार जीतकर संसद जाएंगे। लोगों से कहा कि वह गठबंधन के उम्मीदवार को रिकॉर्ड वोटो से जिताएं। लोगों से संवाद करते हुए कहा कि पिछली बार कुछ लोग चाय के चक्कर में बहक गए थे, इस बार सावधान रहना है।