आरोपों से घिरे नेता ईमानदार प्रधानमंत्री पर लगा रहे हैं आरोप- डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ 12 अप्रैल 2019, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस सपा व बसपा पर करारे प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि सपा बसपा व कांग्रेस की अकेले चुनाव लड़ने की हैसियत नहीं है वह मोदी जी का अकेले मुकाबला नही कर सकते। सपा बसपा को अवसरवादी गंठबंधन बताते हुए उन्होंने कहा कि  सपा मुखिया ने तो  अपनी पार्टी के संस्थापक का ही तख्ता पलट दिया। राफेल को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए डा शर्मा ने कहा कि जिनका पूरा परिवार जमानत पर है वे देश के ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी की जीत का नारा लगवाते हुए कहा कि हाथ के पंजे ने देश को लूटा है व बर्बाद किया  तथा देश मेें भ्रष्टाचार किया है। विभिन्न प्रकार के आपराधिक कृत्यों को जन्मं दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है। सपा-बसपा व कांग्रेस केवल मोदी जी को रोकने के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी जी है जिनका परिवार कोई लाभ नहीं ले रहा है दूसरी और ऐसे वंशवादी दल है जिनके सदस्य लाभ व पद के लिए ही है। विरोधियों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब तो बहन जी ने भी भतीजे को बुला लिया है जबकि भाजपा में किसी को नहीं पता है कि अगला अध्यक्ष कौन होगा।