चलो , चलो मतदान करो ,
चलो , चलो मतदान करो ,
सच्चे , अच्छे हाथों में तुम,
अर्पित हिंदुस्तान करो ।
चलो , चलो मतदान करो ,
चलो , चलो मतदान करो ।
हो गई प्यारी भोर चलो,
मतदान केंद्र की ओर चलो,
जल्दी से पर्ची कटवाओ,
उंगली पर स्याही लगवाओ,
बटन दबा अपनी मर्जी का ,
लोकपर्व का मान करो .....
चलो , चलो मतदान करो ,
चलो , चलो मतदान करो ।
सबकी सुनना ,मन की करना,
न ही फंसना ,न ही डरना ,
लालच स्वारथ में मत आना,
सुंदर मौका नहीं गंवाना ,
काबिल को दे वोट जो आए ,
तो खुद पर अभिमान करो ।
घर बैठ नहीं सुस्ताना है ,
औरों को भी लाना है ,
सबको यह समझाना है ,
जाकर बटन दबाना है ,
लोकपर्व की जिम्मेवारी ,
सब इसका संज्ञान करो ।
😁डॉ० घनश्याम बादल