450 ग्राम मारफीन व 16,000 नगदी के साथ 4 महिलाएं व 1 पुरूष गिरफतार
 

 

अजय कुमार वर्मा 

बाराबंकी। थाना जैतपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चन्दौली नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर स्कूटी सवार अभियुक्तों सलीम, फातिमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 300 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद हुई।

दूसरी तरफ थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र से पल्हरी चैराहे के पास से घेराबंदी कर स्कूटी सवार अभियुक्तों सुफियान, आलिया कामिनी, सबीना खातून को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 150 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद हुई।

इस सम्बन्ध में थाना जैतपुर व थाना कोतवाली नगर पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।