3 दर्ज़न तमंचों के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गयी, 03 शातिर गिरफ्तार
अजय कुमार वर्मा

अमरोहा। दिनांक 10.04.2019 को थाना मण्डी धनौरा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम चांदरा के जंगल में एक बन्द पड़े मकान से अवैध शस़्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 03 शातिर अभियुक्तों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/मौके से 15 तमंचे 12 बोर, 04 जीवित कारतूस, 09 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस, 02 तमंचा 32 बोर, 01 जीवित कारतूस, 03 अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है एवं अभियुक्त मौ0 वसीम के विरूद्ध जनपद अमरोहा, मुरादाबाद आदि जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 11 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना मण्डी धनौरा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तोें को जेल भेजा गया।