सम्भल। दिनांक 06-04-2019 को थाना धनारी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जंगल ग्राम भकरौली से अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों प्रेम पाल व विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बने/अधबने 32 अवैध शस्त्र व 60 कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण/सामग्री बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त विजय सिंह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना धनारी व गुन्नौर पर हत्या, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में थाना धनारी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।