25 हजार का इनामी तमंचा सहित गिरफ्तार
प्रयागराज 06 अप्रैल 2019। दिनांक 06-04-2019 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल वर्मा उर्फ कनक को सलोरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ । 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अच्युदानन्द उर्फ सुमित शुक्ला की हत्या में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना कर्नलगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।