25-25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित दो अपराधी गिरफ्तार
रायबरेली- थाना बछरावाँ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शारदा नहर पुल तिलेण्डा-बछरावाँ रोड से पुरस्कार घोषित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमन्चा 315 बोर व 07 जीवित कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त थाना बछरावा के मु0अ0सं0 259/2019 धारा 302 भादवि में वांछित थे तथा लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया था । इस संबंध में थाना बछरावाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।