20 हजार का इनामी फरार अपराधी गिरफ्तार
गोरखपुर। थाना पीपीगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना पीपीगंज क्षेत्रान्तर्गत पुरस्कार घोषित अपराधी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पीपीगंज पर पंजीकृत 302/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।