15 अप्रैल 2019 को अखिलेश कासगंज और मुरादाबाद में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे
 

 

अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 अप्रैल 2019 को जिला कासगंज और मुरादाबाद में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। 

      अखिलेश यादव 12ः00 बजे लोकसभा क्षेत्र एटा से प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में बारह पत्थर का मैदानए कासगंज में तथा लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद से प्रत्याशी डाॅ0 एसण्टीण् हसन के समर्थन में 01ः35 बजे गवर्नमेंट इण्टरकालेजए मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।