10 लाख कीमत की 250 पेटी अवैध अंग्रजी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर- दिनांक 24.04.2019 की सांय थाना सिगंरामऊ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हरिहरपुर पेट्रोल पम्प के आगे बार्डर पर घेराबन्दी कर  05  शातिर  शराब तस्कर राहुल यादव, कृष्णा दुबे, कृष्णप्रताप सिंह, मनोज कुमार यादव, हवलदार उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 लाख रू0 कीमत की अवैध 250 पेटी अंगेजी शराब, 01 बोलेरो, 04 मोटर साइकिल, 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस, 07 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं, जिसमें अभियुक्त राहुल यादव एवं कृष्णा दुबे के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में आबकारी एक्ट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के 04-04 अभियोग एवं अभियुक्त हवलदार उपाध्याय के विरूद्ध चोरी, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट के 07 अभियोग तथा अभियुक्त कृष्ण प्रताप सिंह व मनोज कुमार यादव के विरूद्ध धोखाधड़ी व आबकारी एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना सिंगरामऊ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।