10 लाख की अफीम के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

सम्भल/थाना बनियाठेर।
थाना बनियाठेर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुरादाबाद चन्दौसी रोड बिलारे बार्डर पर चेकिंग के दौरान 03 मादक पदार्थ तस्कर राजू सिंह, दिवाकर, विपिन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 किलो अफीम व 10 किलो डोडा पोस्ता
01 चार पहिया वाहन, 04 नीकैप आदि बरामद हुआ।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अफीम व डोडा पोस्ता सस्ते दामों पर झारखण्ड राज्य से बाॅडी से लपटकर नीकैप के अन्दर छुपाकर ट्रेन से लाते हैं और अफीम में मिलावट करके पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों व अन्य जनपदों में उचित दामों पर बेच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना बनियाठेर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।