1 दर्ज़न असलहो के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
 

 

हरदोई। थाना बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम जरेैला के निकट नदी के पुल के पास घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे  अभियुक्त महेश को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/मौके से 01 देशी बन्दूक 315 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर, 02 अद्धी 315 बोर, 05 जीवित कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर, 03 जीवित कारतूस, 02 तमंचा 12 बोर खराब, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना बिलग्राम पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।